Haryana

मंत्री जी! कैसे करें गेहूं की बिजाई, खेतों में अभी भी भरा बरसाती पानीPunjabkesari TV

5 years ago

पानी से भरे ये खेत बादली हल्के से विधायक व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के गांव डाकला के किसानों के हैं। सरकार द्वारा अधिकारियों को किसानों के खेतों से पानी निकालने के लिए दी गई 27 अक्टूबर की ताऱीख कब की निकल गई लेकिन नहीं निकला तो बस किसानों के खेतों में खड़ा पानी। गेहूं की बिजाई सिर पर है और किसान पानी से भरे खेतों के पास बैठ कर दिन गिन रहा है। गांव के कई किसानों ने तो गेंहू की बिजाई ना करने का फैसला भी ले लिया है। पानी न निकलने से किसानों की धान, ज्वार ,बाजरा, और कपास की  फसल तो बर्बाद हो ही चुकी है लेकिन धान की जो फसल बची हुई है उसे काटने में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हालात ये हैं कि खेतों में ख़ड़े पानी से साथ बने घरों में भी दरारें आ गई हैँ।