Himachal Pradesh

चावल के ढेर पर विराजे भगवान, संपंन हुआ अन्नकूट उत्सवPunjabkesari TV

5 years ago

कुल्लू -- कुल्लू जिला में दिवाली के दूसरे दिन अन्नकूट का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंच कर उनका आशिर्वाद लिया। अन्नकूट त्यौहार को गोवर्धन पूजा से भी जाना जाता है। कुल्लू में इस दिन भगवान रघुनाथ को नए अनाज का भोग लगाया जाता है। इस मौके पर भगवान रघुनाथ का श्रृंगार करके चावल का पहाडऩुमा ढेर लगाकर उस पर उन्हें विराजमान किया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान रघुनाथ को नया अनाज चढ़ाए जाने से वह फसलों की रक्षा करते हैं और अन्न की कमी न होने का आशीर्वाद देते हैं। यह त्यौहार हर वर्ष दीवाली के दूसरे या तीसरे दिन मनाया जाता है। जिसके लिए शास्त्र पद्वति के अनुसार दिन का चयन किया जाता है। इस मौके पर भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने वर्षों पुरानी परंपरा का विधिवत निर्वहन किया और इस त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दिन जहां एक तरफ भगवान को भोग लगाया जाता है वहीं दूसरी ओरगौमाता की पूजा अर्चना होती है और सभी नए अनाज का भोग गौ ग्रास के रूप में गौमाता को थाली में परोसा जाता है।