Uttar Pradesh

सावधानः कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहें चांदी के नाम पर नकली सिक्केPunjabkesari TV

5 years ago

दीपावली में दीयों को जलाने के साथ-साथ चांदी के सिक्कों को खरीदना शुभ माना जाता है... ऐसे में लोग सिक्कों के साथ मा लक्ष्मी की पूजा करते है... लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये सिक्के असली है या नकली?... ऐसा ही कुछ महाराजगंज में देखने को मिला... जहां सर्राफा व्यापारी ने असली और नकली सिक्कों के बीच का फर्क बताते हुए चौकाने वाला खुलासा किया... सर्राफा व्यापारी  ने बताया कि ग्राहक तो चांदी की चमक देख कर उसकी शुद्धता नापते है... जबकि नया और चमकदार दिखने वाला हर सिक्का असली नही होता... सिक्कों का प्रचलन राजा महाराजा के जमाने से ही चला आ रहा है... उन्हीं सिक्कों के नाम पर नए निर्मित सिक्कों का काला बाजारी जोरों से चल रहा है...