Bihar

सहरसा के शख्स की बेगूसराय में संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपPunjabkesari TV

35 minutes ago

बेगूसराय बाजार समिति में चल रहे निर्माण कार्य में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई,,, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है,,, मृतक की पहचान सहरसा जिले के मुरादपुर गांव के रहने वाले राजीव कुमार के रूप में हुई है,,, परिजनों का आरोप है कि बकाया पैसा मांगे जाने के कारण ठेकेदार ने हत्या कराई है,,, बीते रात में लोगों ने कमरे में राजीव को मृत पाया,,, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई,,, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,,, इसके बाद परिवार के सदस्यों को जानकारी दी गई,,, सुबह में जब डॉक्टर पोस्टमार्टम करने पहुंचे तो गर्दन टूटे रहने की आशंका देखी,,, इसके बाद परिजनों ने फिर से थाने को सूचना दी,,, दूसरा पेपर बनाकर मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया है,,, रिपोर्ट से ही मौत की वजह का पता चलेगा,,, घटना के संबंध में मृतक के चाचा संतोष सिंह और भाई सुमन सिंह ने बताया कि, राजीव पांच महीने से बाजार समिति में जीवछ कंस्ट्रक्शन के लिए गेट ग्रिल बनाने का काम कर रहा था,,, जिसमें पैसा बकाया था, बराबर मांगे जाने के बाद भी ठेकेदार पैसा नहीं दे रहा था,,, राजीव के साथ काम करने वाले मजदूर पैसा के लिए लगातार दबाव बना रहे थे,,, करीब पांच लाख रुपए बकाया था,,, यह बीमारी से मौत नहीं हुई, हत्या है,