झूठी शादी कर यौन शोषण के आरोप में सहायक कारा अधीक्षक गिरफ्तार, कोर्ट ने अधिकारी को भेज दिया जेल की सलाखों के पीछेPunjabkesari TV
1 hour ago #Samastipur #HighVoltageDrama #SPOffice #WomanInjured #JailSuperintendent #BiharNews #SamastipurPolice #CrimeNews #BreakingNews #LocalUpdates #bhumihar #rajput
झूठी शादी कर यौन शोषण के आरोप में सहायक कारा अधीक्षक गिरफ्तार, कोर्ट ने अधिकारी को भेज दिया जेल की सलाखों के पीछे
समस्तीपुर में दलसिंहसराय उपकारा के सहायक कारा अधीक्षक आदित्य कुमार को एक महिला से झूठी शादी कर यौन शोषण, मारपीट और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 2022 में मंदिर में झूठी शादी कर उसे तीन वर्षों तक पत्नी बनकर साथ रखा। बाद में दूसरी युवती से नजदीकी और विवाद के बाद उसे बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता ने हाल ही में एसपी कार्यालय के सामने हाथ की नस काटकर न्याय की मांग की थी। पूरा मामला देखने के लिए रिपोर्ट देखें।