Ganga Water Lift Project का फेज-2 प्रारंभ, मिटेगी लाखों लोगों की प्यासPunjabkesari TV
1 month ago #GangaUdyogYojana #Supply #PhaseTwoStarted
नवादा सदर प्रखंड के कादिर गंज स्थित पौरा गांव में गंगा वाटर लिप प्रोजेक्ट Ganga Water Lip Project का काम शुरू हो चुका है.... जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.. इंजीनियर अंकित कुमार Engineer Ankit Kumar ने कहा कि गंगाजल उद्धव योजना के तहत बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 36 एमडी क्षमता का निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है.. पानी टंकी का फाइलिंग बिछाया गया है..