Bihar

#MUZAFFARPUR: ऑटो टिपर खरीद में 3.80 करोड़ रुपए का घोटाला, मेयर सुरेश कुमार पर बढ़ा इस्तीफे का दवाबPunjabkesari TV

4 years ago

#muzaffarpur  #mayorsureshkumar  #autotipperscam   #scamincorporation    #bihar  

Muzaffarpur municipal corporation में auto tipper purchase में scam को लेकर vigilances department एक्टिव हो गया है..... vigilances department जिले के mayor suresh kumar पर शिकंजा कसने जा रहा है....नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने मेयर सुरेश कुमार के खिलाफ मामला चलाने की अनुशंसा कर दी है.....इस प्रस्ताव को नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की भी सहमति मिल गई है...बताया जा रहा है कि साल 2017 में 50 ऑटो टीपर की खरीद के लिए नगर निगम ने निविदा जारी की थी.....ऑटो टीपर की सप्लाई का ठेका मौर्या मोटर्स पाटलीपुत्रा के मोहन हिम्मत सिंग्गा को मिला ......वहीं निविदा में शामिल तिरहुत ऑटो मोबाइल के प्रोपराइटर संजय गोयनका ने इस खरीद में घोटाले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से कर दी....गोयनका ने कम कीमत के बदले अधिक कीमत पर ऑटो टीपर खरीदने की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दी.....निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में 3 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक के घोटाले की बात सामने आई.....ब्यूरो ने 2018 के अक्टूबर महीने में महापौर सुरेश कुमार सहित दस आरोपियों के खिलाफ निगरानी थाने में मामला दर्ज किया था....जैसे ही निगरानी विभाग की चिट्ठी सामने आई वैसे ही वार्ड पार्षदों ने मेयर सुरेश कुमार से इस्तीफा देने की मांग करनी शुरु कर दी.... वार्ड पार्षद राकेश ने कहा कि महापौर सुरेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए बिहार सरकार ने आदेश जारी किया है....वार्ड पार्षद ने कहा कि टीपर घोटाला से मेयर ने मुजफ्फरपुर को कलंकित कर दिया है.....उन्होंने कहा कि मेयर सुरेश कुमार को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए......