Haryana

Bhiwani के दीपक सैनी बहादुरी अवार्ड से सम्मानित, परिजनों ने बांटे लड्डूPunjabkesari TV

4 years ago

हरियाणा का जिला भिवानी का एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है.. इस बार जिले के वीर सैनिक को राष्ट्रपति की ओर से बहादुरी आवार्ड देकर सम्मानित किया गया है.. दरअसल सैनिक दीपक सैनी ने 1 दिसंबर 2017 को केरल के ओखी में आए साइक्लोन में समुद्र में फंसे 14 मछुआरों की जान बचाई थी.. दीपक ने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि सेना को सूचना मिली थी.. उस समय टीम के हैलीकॉप्टर में 2 पायलट व 3 सैनिक मौजूद थे.. जिन्हें अपनी जान की बाजी लगाकर समुद्र में फंसे मछुआरों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया..  दीपक के इस कार्य से उनके परिवार को उनपर बहुत गर्व हैं.. वहीं परिवार के लोगों ने देश व सूबे के नौजवानों को सेना में जाकर देश की सेवा करने की बात कहीं।