Haryana

Task Force ने आधा दर्जन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, दुकानदरों में मचा हड़कंपPunjabkesari TV

5 years ago

देशभर में बाल मजदूरी को रोकने के लिए बाल श्रम कानून बनाया गया है लेकिन सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद भी बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है..टास्क फोर्स, सीडब्ल्यूसी और लेबर डिपार्टमेंट ने पानीपत की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया...जिनमें से तीन बच्चे पचरंगा बाजार से छुड़वाए गए..तो वहीं बाकी तीन बच्चे लाल बत्ती के आसपास दुकानों पर काम कर रहे थे...छुड़वाए गए सभी बच्चे नाबालिग हैं..