Haryana

किसानों की दिशा व दशा बदलने के संघर्ष ने दिलाया कंवल सिंह को पद्मश्रीPunjabkesari TV

5 years ago

अन्नदाता कंवल सिंह चौहान की सोच और मेहनत रंग लाई है...कर्ज के बोझ के तले दबे कंधों ने 16 साल की उम्र में जब हल उठाया था तो सोच तब भी खुद के साथ क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदलने की थी...किसानों की दिशा और दशा बदलने के 41 साल के लम्बे संघर्ष के बाद अटरेना गांव निवासी कंवल सिंह चौहान की सोच और मेहनत को भारत सरकार ने देश के नागरिकों को मिलने वाले सबसे बड़े सम्मानों में से एक पद्मश्री से सम्मानित किया है...धान में हुए नुकसान के बाद जैविक खेती अपनाकर अटेरना और मनौली क्षेत्र को बेबी कॉन, स्वीट कॉन व मशरूम उत्पादन का हब बनाने वाले कंवल सिंह चौहान पूरे देश में उन 12 किसानों में शामिल हुए हैं, जिन्हें इस साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया है..जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश के किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने कंवल सिंह चौहान अपनी इस कामयाबी को एक छोटा सा पड़ाव मानते हैं, उनका लक्ष्य प्रदेश के हर जिले में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करके किसानों की आय को दोगुणा नहीं..पांच से छ गुणा करना है, ताकि किसी किसान का सिर कर्ज के पहाड़ के सामने झुक न सके