Haryana

Faridabad की अदालत में फिर चिपके सैकड़ों Poster, लिखा- Court बना अन्याय का मंदिरPunjabkesari TV

5 years ago

फरीदाबाद की अदालत में बुधवार के दिन जमकर चर्चाओं का दौर चला.. चर्चा का विषय अदालत की दीवारों पर चिपके यह पोस्टर रहे.. जिस पर लिखा गया है कि सेशन जज जिला सत्र न्यायाधीश और उनके मातहत अफसरान के द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बंधुआ मजदूरी से मुक्ति कब मिलेगी? मामले को लेकर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एनएन पराशर का कहना है कि जजों के गनमैन उनकी गाड़ियां चलाते हैं जिसे देख मुझे लगा कि गुड़गांव की घटना से फरीदाबाद के जजों ने कोई सबक नहीं लिया.. और अब भी वो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से अपने घरों का काम करवा रहे हैं और आवाज उठाने पर वह उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं.. उन्होंने कहा कि उनके पास मामले को लेकर कई सबूत हैं जिसको वह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री हरियाणा और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.. ताकि मामले पर जल्द संज्ञान लिया जाए और उचित कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में   गुड़गांव   जैसी घटना फरीदाबाद में न हो।