Haryana

JJP करेगी अपने वादे पूरे, Private Sector में युवाओं को मिलेंगे 75% रोजगार- Anoop DhanakPunjabkesari TV

4 years ago

रोहतक में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया...जिस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के बतौर हरियाणा के रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की...इसी दौरान मंत्री अनूप धानक ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र के वायदे लगभग समान हैं... और जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम दोनों पार्टियों ने हरियाणा प्रदेश के लिए बनाया है.....उसमें किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी....साथ ही उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बेरोजगारी बेरोजगारी चिल्लाते रहते हैं... लेकिन जेजेपी और बीजेपी की सरकार प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए जुटी हुई है..... जल्द ही युवाओं के रोजगार के लिए नए संसाधन भी प्रदेश में उपलब्ध कराए जाएंगे...प्राइवेट कंपनियों में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जेजेपी कटिबद्ध है... और इसी के मद्देनजर लेबर बोर्ड की बैठक भी हो चुकी है....