Haryana

खटकड़ टोल प्लाजा शुरू, भाजपा नेता ने दुष्यंत पर लगाए वादाखिलाफी के आरोपPunjabkesari TV

4 years ago

जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर खटकड़ गांव के पास बना टोल प्लाजा शुक्रवार को शुरू हो गया है...इसके साथ ही टोल को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है... टोल प्लाजा के 20 km की परिधि में आने वाले गांवों को टोल फ्री सुविधा नहीं दिए जाने को लेकर भाजपा के युवा नेता ने ही उचाना हलके में विरोध जताया है... इसी दौरान भाजपा के युवा नेता जितेंद्र छातर ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खटकड़ टोल प्लाजा पर उचाना हलके के लोगों को टोल से बचाने का वायदा विधानसभा चुनाव के दौरान किया था...उस समय दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि खटकड़ में टोल प्लाजा से उचाना के लोगों को बचाने के लिए वह वैकल्पिक रोड का निर्माण सत्ता में आने के बाद करवा देंगे...अब दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं और लोक निर्माण विभाग उनके पास है... 3 दिन से उचाना हलके के लोगों से खटकड़ में टोल वसूला जा रहा है... लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना के लोगों को टोल की मार से बचाने के लिए कुछ नहीं किया है...जिसको लेकर उचाना हलके में सरकार के प्रति भारी रोष है...साथ ही जितेंद्र छातर ने कहा कि 27 फरवरी तक खटकड़ गांव की 20 किलोमीटर की परिधि वाले गांवों के लोगों के लिए खटकड़ टोल प्लाजा को टोल फ्री नहीं किया गया... तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा...