Haryana

'कृषि रत्न पुरस्कार' हासिल कर किसान ने हरियाणा का नाम किया रोशनPunjabkesari TV

5 years ago

साइबर सिटी गुरुग्राम के गांव माकडोला के रहने वाले युवा किसान सतीश ने देश में हरियाणा का नाम रोशन कर दिखाया है.. किसान को भारत के राष्ट्रपति से कृषि रत्न पुरस्कार मिला है.. यह पुरस्कार सतीश को मचान विधि से टमाटर और बेल वाली खेती करने के लिए मिला है.. सतीश हरियाणा में अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ आए हैं, इसलिए उनको 17 फरवरी को एग्री सबमिट लीडरशिप के दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार से सम्मानित किया था..