मिलिए हरियाणा की पहली मोटर मैकेनिक से, जो रोडवेज बस के इंजन से लेकर टायर तक बदलने में है माहिरPunjabkesari TV
1 month ago आपने एक महिला को ई-रिक्शा, चलाते देखा होगा, ऑटो और रोडवेज की बस चलाते भी देखा होगा मगर क्या आपने कभी किसी महिला मैकेनिक को टायर बदलते देखा है, और टायर भी किसी कार या बाइक का नहीं, हरियाणा की रोडवेज बस का, जी हां, इनसे मिलिए, इनका नाम है मधु शर्मा, फिलहाल तो ये हिसार की आईटीआई में मोटर मैकेनिक की छात्रा हैं और हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो में 35 दिनों की ट्रेनिंग पर हैं, मगर इन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता की ये ट्रेनिंग ले रहीं हैं, मधु जिस तरह से रोडवेज की बस की ब्रेक की सर्विस और टायर बदल रहीं है उससे बिल्कुल किसी पेशेवर मोटर मैकेनिक लगती हैं।