Haryana

राजनीतिक साजिश के तहत कुछ लोग ग्रीन प्रोजेक्ट का रहे हैं विरोध : धर्मबीरPunjabkesari TV

5 years ago

हरियाणा की लाइफलाइन कहे जाने वाले ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुआ है, बल्कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.. जी हां.. यह हम नहीं बल्कि ये कहना है भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह का.. सांसद धर्मबीर सिंह बहादुरगढ की एचएल सिटी में आए थे.. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट की कुल लागत 9 हजार करोड़ रुपए है, जिसमें से 4 हजार करोड़ किसानों को जमीन के बदले दिया जाने हैं और बाकी के पांच हजार करोड़ प्रोजेक्ट पर खर्च होने हैं.. सांसद ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के लिए विकास की सीढ़ी है.. प्रोजेक्ट से न केवल उनके लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि पूरे हरियाणा को भी फायदा होगा.. उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत प्रोजेक्ट को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।