Haryana

हरियाणावी छोरे की फिल्म के NEWYORK में भी चर्चे, Indian Film Festival में शामिल हुई शार्ट फिल्म ‘काऊमेडी’Punjabkesari TV

3 years ago

हरियाणा की फिल्में अब विदेशों में खूब वाहवाही बटोर रही है... कैथल के छोरे गौरव की शॉर्ट फिल्म ‘काऊमेडी’ को अमेरिका के प्रतिष्ठित न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है.. गौरव आसरी के निर्देशन में बनी यह दूसरी शॉर्ट फिल्म है और इस साल जुलाई में अमेरिका में होने वाले समारोह में दिखाई जाएगी....फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से ग्रैजुएट गौरव आसरी आजकल एफटीआईआई में ही पढ़ा रहे हैं. अपनी फिल्म के बारे में वह बताते हैं कि यह देश मौजूदा राजनीतिक हालात पर एक कटाक्ष है. यह फिल्म एक गोरक्षक की कहानी है जिसे गोकशी से बचाई गई एक गाय अपने घर में रखनी पड़ती है. गौरव आसरी कहते हैं, ’न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन सम्मान की बात है. लेकिन उससे भी ज्यादा यह एक जिम्मेदारी की बात है कि हमारी फिल्मों के जरिए विदेशों में रहने वाले लोग भारत को देखते-समझते हैं तो हम उसका ईमानदार चित्रण करें.