Haryana

Pehowa से हुई प्रदेश के पहले 'इंटीग्रेटेड पैक हाउस' की शुरुआत, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटनPunjabkesari TV

4 years ago

किसानों की आय दोगुनी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु प्रदेश के पहले इंटीग्रेटेड पैक हाउस की पिहोवा क्षेत्र से शुरुआत हो चुकी है..जिसका उद्घाटन बीते दिन कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया है...इस इंटीग्रेटेड पैक हाउस से किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा...जहां पर आलू, टमाटर व अन्य उत्पादक की ग्रेडिंग पेकिंजिंग और मार्कटिंग भी की जाएगी...पिहोवा के गांव तलहेड़ी में उद्यान विभाग के सहयोग से इंटीग्रेटिड पैक हाऊस साढे़ 6 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया गया है और सरकार की ओर से करीब 4 करोड़ रुपए की सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है....