Haryana

गेहूं सड़ने के मामले की जांच करने विभाग के सहायक डायरेक्टर की टीम DFSC कार्यालय पहुंचीPunjabkesari TV

1 year ago

 

कैथल के पुंडरी और कैथल में मौजूद गोदामों में भंडारण के लिए लाए गए करोड़ों रुपये के गेहूं के सड़ने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेशों के बाद अब फूड सप्लाई विभाग के सहायक डायरेक्टर सुरेंद्र सहारण डीएफएससी के कार्यालय में जांच करने कैथल पहुंचे, हालांकि विभाग के मुताबिक ये रूटीन में होने वाली प्रक्रिया है मगर सूत्रों की मानें तो पूरा मामला 22 करोड़ 70 लाख के आसपास गेहूं सड़ने से जुड़ा है, जिसकी जांच के लिए टीम कार्यालय में पहुंची है।