Himachal Pradesh

पलचान से कुल्लू तक ब्यास नदी के तटीकरण के लिए मिली करोड़ो रुपये की मंजूरी : गोविंद ठाकुरPunjabkesari TV

5 years ago

#kullu #Beas river #GovindThakur 

ब्यास नदी के तटीकरण की प्रक्रिया का काम जल्द शुरू होगा। जिसके चलते कुल्लू मनाली को बाढ़ से बचाया जाएगा।पलचान से कुल्लू तक ब्यास नदी के तटीकरण के पहले चरण के लिए 585 करोड़ रूपये मंजूर किए गए है। जिसकी जानकारी वन एंव परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी। जिसके बाद से कुल्लूवासियों में खुशी की माहौल है। सरकार द्वारा बाहंग के आसपास नदी के खतरनाक किनारों को जल्द ठीक करने के लिए 13 लाख रूपये जारी किए गए हैं और एक हफ्ते में क्षेत्रवासियों के लिए एक पोकलेन मशीन विशेष रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं वन मंत्री ने गोविंद ठाकुर का कहना है कि  ब्यास नदी के रूख को देखते हुए नेहरू कुंड पुल को दोनों तरफ  गोशाल और बाहंग तक बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।