Himachal Pradesh

'सरकार आयुर्वेदिक डाक्टरों की समस्याओं का करे समाधान'Punjabkesari TV

4 years ago

 

हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परिषद की एग्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक घुमारवीं में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर विक्रमादित्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसके अलावा विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर केके शर्मा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया कि परिषद की गत दिसम्बर में माननीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर सरकार से चर्चा की जाएगी।परिषद की मांगों में विभाग में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 60 साल की जाए। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अन्य चिकित्सकों के समान मानदेय दिया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर जिला में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। जो राज्य कार्यकारिणी के सदस्य की अध्यक्षता में संपन्न होगी।