बेरहम Teacher ने मुर्गा बनाकर बच्चों को छड़ी से पीटा, Video viralPunjabkesari TV
5 years ago गौर से देखिये इस क्रूर टीचर को, जिसने सारी हदें पार करते हुए बच्चों के साथ जानवरों से बत्तर सलूक किया है। हाथों में छड़ी लेकर इस बेरहम टीचर ने दे धना धन बच्चों के जिस्म पर जा मारी और बदन पर निशान छोड़ दिए। पहले उसने छात्रों को मुर्गा बनाया फिर पीठ पर वार-वार करता चला गया। दरिंदे अध्यापक को नन्हे बच्चों पर जरा सा भी तरस नहीं आया और बस मारता चला गया। ये तस्वीरें डोडा के गुज्जर बकरवाल हॉस्टल की है , जहां इन छात्रों का बस इतना सा कसूर था कि वो 5 मिनट क्लास में देरी से पहुंचे फिर क्या था शारीरिक शिक्षक ने सारी हदें पार करते हुए बच्चों को डंडों से पीट डाला। बच्चों के शरीर पर निशान देखकर आपकी रूह भी काँप जायेगी कि आखिर बेदर्द टीचर ने किस कदर बच्चों की पिटाई की है। पीड़ित स्टूडेंट्स का आरोप है कि टीचर ऐसे ही बच्चों को पीटता है और उसपर कार्रवाई नहीं की जाती।