Himachal Pradesh

कैंसर की चपेट में प्रदेश के 70 % लोग, अस्पतालों में पहुंच रहे Last Stage वाले मरीजPunjabkesari TV

5 years ago

#Palmpur #Cancer #Awareness

प्रदेश में कैंसर के मामले बढऩे लगे हैं। करीब 70 प्रतिशत मामले अस्पतालों में तब पहुंच रहे हैं। जब कैंसर अंतिम स्टेज में पहुंच जाता है। चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल के डॉ. रितेश पृथी का कहना है कि हिमाचल में कैंसर को लेकर जागरूकता की कमी है। यहां कैंसर को लेकर लोगों में कई धारणाएं हैं, कैंसर होने के लक्षण होने के बावजूद भी लोग उसे छुपाते हैं। रोटरी बूमैन अस्पताल ठाकुरद्वारा पालमपुर में रोटरी क्लब द्वारा कैंसर जागरूकता पर आयोजित कैंप में पहुंचे डॉ. पृथी ने बताया कि यहां कैंसर का मुख्य कारण ध्रूमपान हैं। इससे यहां के काफी लोगों को मुंह, गले व फेफड़ों का कैंसर हो रहा है।