Himachal Pradesh

सहारा पशुओं से होने वाले हादसों से बचाने को आगे आई कारसेवा संस्था, लगाई रेडियम पट्टीPunjabkesari TV

4 years ago

 आए दिन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से टकराकर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला कुल्लू की कारसेवा संस्था ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। जिससे तहत इस संस्था ने बेसहारा घूम रही गायों और बैलों के गले में रेडियम पट्टी बांधने की पहल शुरू की है। अकसर रात के अंधेरे में सड़कों घूम रहे बेसहारा गाय और बछड़े वाहनों से टकरा जाते हैं। जिससे ना सिर्फ इन बेसहारा पशुओं को चोट लगती है और कई बार उनकी मौत भी होता है बल्कि इन पशुओं को बचाते हुए वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही हादसों से बचाने के लिए कारसेवा दल की ओर से 14 दिसम्बर से मुहिम की शुरुआत की गई। साथ ही संस्था ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी अपील कि अगर कोई यह रेडियम पट्टी अपने इलाके के बेसहारा गायों और बैलों के गले में लगाने के लिए ले जाना चाहता है तो वह संस्था से सम्पर्क कर इसे प्राप्त कर सकता है।