Himachal Pradesh

अब Online ही करें अपना Gass Cylinder बुक, नहीं काटने पडेंगे Gass Agencies के चक्करPunjabkesari TV

5 years ago

#GasCylinder #OnlineBooking #GassAgencies

इंडियन ऑयल कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए  डिजीटल तरीके से गैस बुकिंग करने के लिए  पहल की है। और इसके लिए अब ग्राहकों को न तो गैस एजेंसी के चक्कर काटने पडेंगे और न ही बुकिंग के लिए फोन करना पडेगा बल्कि अपने मोबाइल फोन में ऐप के माध्यम से तुरंत गैस बुकिंग हो सकेगी। इंडियन आयॅल के स्पोर्ट सैल के मैनेजर रवि धीमान ने बताया कि इंडियन ऑयल की ओर से उपभोक्ताओं को डिजीटल भुगतान की  एक नई सुविधा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत  समस्त इंडेन  उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन पर इंडेन एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के पश्चात साइन अप करके उसमें जरूरी डिटेल जैसे कि उपभोक्ता आईडी, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और कोई भी आईडी प्रूफ की जानकारी उसमें भर दें । अब एलपीजी रिफिल आसानी से उंगली दबा कर बुक किया जा सकता है ।