Himachal Pradesh

पांवटा साहिब में बेसहारा पशुओं का आतंक,सड़कों पर निकलना मुश्किलPunjabkesari TV

4 years ago

पांवटा साहिब चूना पत्थर मंडी सतौन में इन दिनों बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान है। बेसहारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें तो नष्ट हो रही है पर आए दिन सड़क हादसों को अंजाम देने में पशु पीछे नहीं है। सतोन में कई दिनों से एक दर्जन बेसहारा पशुओं ने धूम मचा दी है। स्थिति यह हो गई कि बस स्टैंड से लेकर बाजार तक पशु जगह- जगह पर बैठे रहते हैष  या फिर आपस में लड़कर राहगीरों परेशान कर देते हैं बस स्टैंड व सब्जी मंडी सब्जी मंडी के सामने तो इन पशुओं का झुण्ड दिन-रात देखा जा सकता है। समय अनुसार अगर सरकार ने यहां पर गौशाला का प्रबंध नहीं करवाया तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है दिन में बस स्टैंड के पास ओर रात को दुकानों के शेड के नीचे अपना डेरा जमा कर रखते हैं यही नहीं इन आवारा पशुओं के आतंक से दुकानदारों को अपने शटर बोर्ड बचाना मुश्किल हो गया उन्होंने सरकार से यहां पर बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने की मांग की है और बताया कि यहां पर उन्हें घरों से वापस आकर देखना होता है कहीं पशुओं ने दुकान के शट्टर को नुकसान तो नहीं पहुंचाया