Himachal Pradesh

यह कैसी व्यवस्था, बिना भवन के चल रहा प्राइमरी स्कूलPunjabkesari TV

4 years ago

#PaontaSahib #PattiNathaSinghPrimarySchool #EducationDepartment

प्रदेश की सरकारें देश का भविष्य कहे जाने वाले नन्हें-मुन्ने छात्रों के साथ लगातार शिक्षा के नाम पर मजाक कर रही हैं। प्रदेश में कई स्कूल बिना टीचर और भवन के चल रहे हैं। जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा। ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब में सामने आया है। पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर पट्टी नत्था सिंह राजकीय प्राइमरी स्कूल साल 2012 में खुला था।