Himachal Pradesh

सरकार ने बढ़ाई Computer संचालकों की दिक्कतें, गैर शिक्षण तकनीकी संस्थान कुल्लू ने जताया रोषPunjabkesari TV

5 years ago

#Kullu  #private institutions #Diploma 

सरकार द्वारा जूनियर ऑफिस आस्सिटेंट के लिए हाल ही में आरएंडपी रूल्स में बदलाव किया गया है इसमें निजी संस्थानों से डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों को जेओए भर्ती के लिए अयोग्य करार दिया गया है, जिसका गैर शिक्षण तकनीकी संस्थान संघ कड़ा विरोध करता है। गैर शिक्षण तकनीकी संस्थान संघ के जिला अध्यक्ष लोत राम ने सोमवारको कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुआ कहा कि सरकार के इस फैसले से गैर शिक्षण संस्थान संचालकों व विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार सरकार के इस फैसले से सभी कंप्यबटर संचालक आहत है। इसके अलावा लाखों की संख्यां में  विद्यार्थियों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है।