Himachal Pradesh

नौकरी छोड़ मां- बाप का सपना किया पूरा, इशांत ने UPSC में हासिल किया 80वां रैंकPunjabkesari TV

2 years ago

जिला बिलासपुर में घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत पडयालग के गांव पडयालग के पूर्व सैनिक के बेटे इशांत जसवाल ने यूपीएससी परीक्षा में देश भर में 80वीं रैक हासिल कर जिला व प्रदेश में मां बाप का नाम रोशन किया है । 2014-18 बैच के एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल स्नातक घुमारवीं उपमड़ल के पडयालाग गांव से इशांत जसवाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल की। इशांत जसवाल के पिता होशियार सिंह पूर्व सैनिक हैं तथा माता गृहिणी है। इशांत जसवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल बाड़ी  छज्जोली से की है और उसके बाद हिम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घूमारवीं से 2014 में 12वी कक्षा की पढ़ाई को पूरा किया। 2014-2018 एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। जसवाल की प्लेसमैंट 2018-19 में  अंतरराष्ट्रीय कंपनी तेल और गैस क्षेत्र नोएडा में हुई।