Himachal Pradesh

अस्पताल में उपचाराधीन बंगाली ट्रेकर ने सुनाई आपबीतीPunjabkesari TV

4 years ago

#Rampur #Bengalitracker #Snowflakestorm  

 किन्नौर के बरुआ कंडे में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से बेहोश हुए बंगाली ट्रेकर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। ट्रेकर का रामपुर के खनेरी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के जांगलिक होते हुए बरुआ जोत पैदल ट्रेकिंग पर निकले दल के 7 सदस्य बरुआ जोत पर बर्फीले तूफान में फंस गए थे। जिसमें से एक ट्रेकर की मौत हो गई व एक को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू कर वायु सेना के चॉपर से सांगला पहुंचाया गया था। ईलाज करवा रहे ट्रेकर रूपम घोष ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्होंने बरुआ पास भी आसानी से पार कर लिया था और मौसम भी अनुकूल था लेकिन जोत से कैंप की ओर उतरते समय बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए। घोष ने बताया कि वह उसका साथी काफी देर तक बर्फीले तूफान से जूझते रहे और इस बीच वह बेहोश हो गया।