Himachal Pradesh

HPU में हुई खूनी झड़प को लेकर ABVP ने ठहराया SFI को जिम्मेवारPunjabkesari TV

5 years ago

#Shimla #HPU #PressConfrence 

एबीवीपी और एसएफआई छात्र गुटों में हुई 24 मार्च को विश्वविद्यालय में खूनी झड़प को लेकर एबीवीपी ने एसएफआई को जिम्मेदार ठहराया है।एबीवीपी ने सीपीएआईएम नेता संजय चौहान पर विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने के आरोप लगाए है और कहा है कि सीपीएआईएम मामले का राजनीतिककरण कर रही है।एबीवीपी की राष्ट्रीय सचिव हेमा ठाकुर ने कहा है कि विश्वविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ता गैरकानूनी तरीके से राह रहे हैं जो विश्व विद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं।एबीवीपी ने पुलिस और विश्व विद्यालय प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करके एसएफआई को प्रोटेक्ट करने के आरोप लगाए हैं।वंही गर्ल होस्टल में दराट लेकर घुसने वाले एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता को लेकर हेमा ठाकुर ने पुलिस को ही गलत ठहराते हुए कहा है कि छात्र दराट लेकर होस्टल नही गया था बल्कि घायल छात्राओं के लिए एम्बुलेंस लेकर छात्रावास पहुंचा था।