Himachal Pradesh

रानी सुनैना की याद में मनाया जाता है सूही मेला, चंबा की प्यास बुझाने को दिया बलिदानPunjabkesari TV

5 years ago

रियासतकाल से चला आ रहा चंबा का 3 दिवसीय ऐतिहासिक सूही मेला विधिवत शुरू हो गया है। 11 अप्रैल गुरूवार को शुरू हुए इस सूही मेला का आगाज भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। जिसमें रानी सुनैना की मूर्ति को पालकी में रखकर पिंक पैलेस से सूही मढ़ तक ले जाया गया। इस शोभा यात्रा में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। माता सुनैना की मूर्ति को तीन दिनों तक सूही मढ़ मंदिर में लोगों के दर्शनों और पूजा अर्चना के लिए रखा जाएगा। रियासतकाल में जब चंबा नगर में सूखे की स्थिति पैदा हुई तो अपनी रियासत की जनता को इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए धार्मिक दृष्टि से विचार-विमर्श करने के बाद रानी सुनैना ने अपने जीवन का बलिदान करने का निर्णय लिया।