Himachal Pradesh

खुद ही नपुंसक बना ऊना का बंदर नसबंदी केंद्रPunjabkesari TV

4 years ago

जहां हिमाचल में बन्दरों की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। जिससे किसान खेतीबाड़ी छोड़ने को मजबूर हो गए। बंदरो की अत्यधिक वृद्धि के चलते किसानों की सेंकडों कनाल भूमि बंजर बन चुकी है। लेकिन बन्दरों की समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है। जहां सरकार किसानों को बंदरों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये तरह -तरह के उपाय खोज रही है। वहीं जिला ऊना की हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर में बना नसबंदी केंद्र धूल फांक रहा है। सरकार द्वारा 2015 में एक करोड़ रुपये की अधिक लागत से बना ये भवन किसी भी उपयोग में नही लाया जा रहा है। किसानों को बंदरों की समस्या से निजात तो नहीं मिली पर यह भवन सफेद हाथी साबित हो रहा है। आये दिन बन्दर किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। यही नही बंदर इतने खूंखार हो चुके हैं कि वे राहगीरों पर झपटकर सामान छीन लेते हैं। हालांकि जिला ऊना के अलग - अलग क्षेत्रों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।  जिनमें बंदरों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार से  बन्दरों की समस्या से निजात दिलाने के लिये फिर से वानर नसबंदी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने की गुहार लगाई है।