Jammu and kashmir

अग्निपथ योजना को लेकर जम्मू कश्मीर के युवाओं में दिखा उत्साहPunjabkesari TV

1 year ago

जम्मू -- अग्निपथ योजना को लेकर पिछले हफ्ते जहां बिहार में जमकर विरोध और बवाल हुआ वहीं जम्मू-कश्मीर में अग्निवीर बनने को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश दिखाई पड़ रहा है। नौजवानों को अग्निवीर बनने के लिए सेना प्रदेश के किश्तवाड़, राजौरी, मेंढर और अखनूर इलाकों में इन दिनों खास काउंसलिंग सेशन चला रही है। जानकारी के मुताबिक, सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यानी आरआर की लोकल यूनिट ने किश्तवाड़ जिले के भंडरकोट और पड्डर में स्थानीय युवाओं के लिए दो वर्कशॉप का आयोजन किया। इन वर्कशॉप में आरआर यूनिट के सीनियर ऑफिसर्स ने युवाओं को अग्निपथ स्कीम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए अग्निवीर बनने के फायदों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
किश्तवाड़ के भंडरकोट वर्कशॉप में 173 युवाओं ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप के एक वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि जब सेना के एक अफसर उनसे पूछते हैं कि कितने युवा अग्निवीर बनना चाहेंगे तो वहां मौजूद लगभग सभी नौजवानों ने जोश के साथ हाथ उठाकर अपनी सहमति दी।