Jammu and kashmir

दिव्यांग अशोक कुमार बने दिव्यांगों के लिए सहारा, समाजिक कार्यों के चलते दिल्ली में हुए सम्मानितPunjabkesari TV

4 years ago

दिव्यांग होने पर जहां इंसान की जिंदगी दूसरों पर निर्भर हो जाती है वहीं इससे उलट आरएसपुरा के स्लैड़वासी अशोक कुमार पिछले कई सालों से दिव्यांग लोगों की मदद कर उनका सहारा बन रहे हैं। अशोक कुमार के समाजिक कार्यों को देखते हुए सरकार ने उन्हें दिव्यांगजन एक्सीलैंस अवार्ड 2019-20 से सम्मानित किया है। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अशोक कुमार को पुरस्कृत किया।  अशोक कुमार कहते हैं कि समाज में दिव्यांग होना एक अभिशाप से कम नहीं है लेकिन वे इस दर्द को जानते हैं। उसने बताया कि वे पिछले 15 साल से दिव्यांग लोगों के उपचार के लिए जागरूक कर रहे हैं , इसके लिए वे खुद रोगी को अपने साथ अस्पताल ले जाते हैं ।  हालांकि पोलियों का पूरा ईलाज सम्भव नहीं हैं लेकिन डॉक्टर्स की मेहनत के बाद लोगों को चलने लायक बनाया है ओर वे अपनी जिंदगी बेहतर तारीके के साथ जी रहे हैं।