Jammu and kashmir

बुलंद हौसले से दिव्यांग बेटी बनी मिसाल, family पर बोझ न बनकर खुद Self dependentPunjabkesari TV

5 years ago

#InspirationalStory #DisablGirlGulnazAkhtar  #SelfDependent

ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, ये रियल लाइफ इंस्पाइरिंग स्टोरी है, जिसमें एक बेटी के बुलंद इरादे से हर चुनौती आसान लगने लगती है। राजौरी में एलओसी से सटे पुखरनी गांव की रहने वाली गुलनाज अख्तर की जिंदगी आम लोगों की तरह नहीं है, फिर भी वो दिव्यांग होने के बावजूद परिवार पर बोझ बनने की बजाय उनका सहारा बन गई है। 18 साल की गुलनाज अख्तर बिल्कुल भी चल-फिर नहीं सकती। उसके शरीर का आधा हिस्सा बेजान है और वो किसी के सहारे ही यहां-वहां चलती है।