Jammu and kashmir

कई बार डेडलाइन चूकने के बाद जम्मू-अखनूर हाईवे पर बन रहा फ्लाईओवर जल्द आम जनता को होगा समर्पित !Punjabkesari TV

1 year ago

जम्मू-अखनूर हाइवे पर बना रहा फ्लाईओवर लगभग तैयार
कई बार डेडलाइन चूकने के बाद आखिरकार लोगों को होगा समर्पित
सितंबर में लोगों को समर्पित होगा 5.3 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर
2019 में शुरू किया गया था 133 पिल्लर वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण
------
जम्मू - जम्मू-अखनूर सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जम्मू शहर में अब तक के सबसे लंबे फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके माध्यम से आधे घंटे का सफर मात्र 10 मिनट में पूरा होगा। प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत बन रहे 133 पिलर वाले 5.2 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग ढांचागत विकास प्राधिकरण लिमिटेड ने संबंधित ठेकेदार को हर हाल में सितंबर 15 से पहले तक काम पूरा करने का आदेश दिया है।
बाईटः- सूरज पाल सिंह सांगवान (महाप्रबंधक, परियोजना)(पूरी बाईट लगाएं)Jammu Akhnoor Highway Flyover  (5)