Jammu and kashmir

गुज्जर समुदाय से जम्मू-कश्मीर की पहली बेटी बनी फ्लाइंग ऑफिसर, इलाके में खुशी का माहौलPunjabkesari TV

2 years ago

भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले से एक और बेटी के वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर इलाके में जश्न का माहौल है। ताहिरा अल्ताफ राजौरी से दूसरी और गुज्जर समुदाय से जम्मू-कश्मीर की पहली बेटी है, जो वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी है। ताहिरा ने वायुसेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन परीक्षा पास की है।
ताहिरा की कामयाबी की कहानी की असली नायक उसकी मां रकीया बेगम हैं। उस समय रकीया बेगम के शौहर सेना में तैनात थे। खोड़ बनी गांव में वह दो बच्चों के साथ रहती थीं। गांव में प्राइमरी स्कूल नहीं था। निकटवर्ती प्राइमरी स्कूल तीन किलोमीटर दूर था। रास्ते में जंगल भी था।