उपायुक्त के निर्देश पर Jamshedpur के सभी हाट बाजारों 27 घाटों के लिए बंदPunjabkesari TV
6 months ago #JharkhandCorona #DeputyCommissionerinspectszone #JamshedpurCorona #JharkhandNews
जमशेदपुर में बढ़ते कोरोना संकट ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है....लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं... जिसका निरीक्षण जिले के उपायुक्त स्वयं कर रहे हैं.....इस दौरान परसुडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई जैसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन का उपायुक्त ने स्वयं निरीक्षण किया...जहां कंटेनमेंट जोन के अंदर रह रहे लोगों को सारी सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही है कि नहीं इस पर भी जानकारी हासिल की...