Haryana

इकोनोमिक कारीडोर के रुप में विकसित होंगे केएमपी के आस पास 5 शहरPunjabkesari TV

5 years ago

हरियाणा सरकार विकास के क्षेत्र में लगातार कई कदम उठा रही है...इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को चण्डीगढ में आयोजित सीआईआई की नेशनल काऊसिंल की मीटिंग में पहुंचे....और जानकारी दी कि गुरूग्राम शहर जैसे पांच नए शहर कुंडली-मानेसर-पलवल  एक्सप्रैस-वे के आसपास बसाए जाएंगें, जिन्हें इकोनोमिक कारीडोर के रुप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पांच शहरों के लिए पंचग्राम या केएमपी अथोरिटी बनाई जाएगी और इन शहरों में देश और दुनिया के निवेशक निवेश के लिहाज से आएंगें।