National

उ.कोरिया की US को धमकी, प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो फिर शुरू कर परमाणु कार्यक्रमPunjabkesari TV

5 years ago

उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि यदि अमरीका उसके खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों को नहीं हटाता है तो वह परमाणु हथियारों को मजबूत करने संबंधी अपनी नीति को फिर से प्रभावी बना सकता है। विदेश मंत्रालय के इंस्टीच्यूट ऑफ अमरीकन स्टडिज के निदेशक के नाम से जारी इस बयान में कहा गया है कि अमरीका को लगता है कि बार-बार प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने से परमाणु निरस्त्रीकरण होगा। हम ऐसे बेवकूफाना विचार पर हंसने से खुद को नहीं रोक पाए।’उसका कहना है कि संबंधों में सुधार और प्रतिबंध दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।