Punjab

जनरल और ओबीसी का भारत बंद : पंजाब में बंद का मिला-जुला असरPunjabkesari TV

5 years ago

2 अप्रैल को दलित भाईचारे के बंद के बाद मंगलवार को जनरल और ओबीसी कैटागरी द्वारा भारत बंद के बुलाऐ का पंजाब में मिलाजुला असर दिखाई दिया ....तसवीरें फ़िरोज़पुर, संगरूर, मुक्तसर और नाभा की हैं ...फिरोज़पुर में जहाँ स्कूल, बैंक और सरकारी संस्थायों खुलीं रही वहीँ बाज़ार पूर्ण रूप में बंद रहे...इस दौरान दुकानें बंद किए जाने को लेकर एक जगह पथराव और तोड़फोड़ भी हुई...जबकि संगरूर के शहरों में स्कूल, बाज़ार और व्यापारिक अदारे पूरी तरह बंद रहे...इस दौरान जनरल और ओबीसी संगठनों की तरफ से शहरों में रोश मार्च भी निकाला गया ... उधर मुक्तसर में भी बंद का पूर्ण प्रभाव देखने को मिला ...सरकारी और प्राईवेट अदारे बंद रहे जबकि बस सेवा पहले की तरह ही चालू रही... बात करें नाभा की तो यहाँ भी बंद का पूर्ण प्रभाव देखने को मिला ....रोस रैली निकालने के बाद प्रदर्शनकारियों ने एस डीऐम्म को ज्ञापन भी दिया ....

 

NEXT VIDEOS