National

Coronavirus: देश में लॉकडाउन के पहले से चौथे चरण के दौरान क्या कुछ बदल गया?Punjabkesari TV

3 years ago

#PunjabKesari #Lockdown4.0 #Lockdownindia
24 मार्च यानि वो तारीख जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। मकसद साफ़ था देश में कोरोना को रोका है,उसकी रफ्तार को धीमा करना है। 25 मार्च से लागू ये लॉकडाउन तब 21 दिनों के लिए था। इसके बाद लॉकडाउन के चरण की घोषणा की गई। इसकी अंतिम तारीख 3 मई रखी गई थी। फिर लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। अब करीब दो महीने बाद लॉकडाउन का तीसरा चरण भी खत्म हो गया है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग एक लाख पहुंच गई है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर लॉकडाउन न होता तो यह आंकड़ा लाखों में हो सकता था।