National

Massive medical scam busted: Ex-UGC chief DP Singh और Godman घोटाले में शामिल !Punjabkesari TV

3 hours ago

इस घोटाले में मेडिकल कॉलेजों को सरकारी मान्यता दिलाने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गई। कॉलेजों में न तो योग्य फैकल्टी थी, न ही पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर या अस्पताल की सुविधा, फिर भी फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के दम पर उन्हें अप्रूवल मिल गया। हवाला नेटवर्क के ज़रिए पैसे इकट्ठे किए गए और निरीक्षण करने वाली टीमों में बाँटे गए। इस पूरे नेटवर्क में कई बिचौलिए, अधिकारी, राजनेता और एक गॉडमैन तक शामिल हैं।