S. Jaishankar ने Pakistan Army को लिया आड़े हाथों, Shehbaz सरकार ने दिखाई बौखलाहट!| Asim MunirPunjabkesari TV
43 minutes ago जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की ज़्यादातर नीतियों पर उसकी सेना का असर रहता है और भारत को जो समस्याएं मिलती हैं, वे अधिकतर वहीं से शुरू होती हैं। पाकिस्तान ने इस बयान को बिल्कुल गलत, भड़काने वाला और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंदराबी ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और उसकी सेना देश की सुरक्षा का मजबूत सहारा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना किसी भी हमले का जवाब देने की पूरी क्षमता है। समिट के दौरान जयशंकर ने कहा कि आज पाकिस्तान में जो हो रहा है, वह उसके 80 साल पुराने इतिहास का नतीजा है।