India Pakistan conflict: ‘हम पाकिस्तान के साथ है’,Turkey के बोल,भारत के चक्रव्यूह में फंसे Erdogan!Punjabkesari TV
16 hours ago जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया....इस आतंकी हमले में 26 सैलानी की मौत हो गई...इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया....भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों की बारिश कर दी... इस कार्रवाई में सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए....भारत का यह कदम आतंक के खिलाफ एक मजबूत संदेश था... देश में इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया...पूरा देश इस जवाब से गर्व महसूस कर रहा था....इस हमले के बाद से तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गये....तुर्की ने पाकिस्तान को खुलकर सपोर्ट किया..अब फिर एक भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन सोशल मीडिया पर ट्वीट किया... इस ट्वीट में एर्दोगन ने पाकिस्तान के लिए क्या लिखा...इसके अलावा इस ट्वीट के बाद भारत के लोगों में तुर्कि को लेकर क्या नाराजगी है..चलिए इस वीडियो में एक-एक बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है..