Punjab

Nahan की गलियों में कूड़ा फैंकने वालों की खैर नहीं, अब CCTV रखेगा पैनी नजरPunjabkesari TV

5 years ago

नाहन। शहर को स्वच्छ रखने के मकसद से एक स्थानीय समाजसेवी युवा आशुतोष गुप्ता ने नाहन नगर पालिका को 5 सीसीटीवी कैमरे  देने की एक अनोखी पेशकश की है। अब ये सीसीटीवी रात के अंधेरे में गलियों में कूड़ा कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेंगे। दरअसल सफाई के लिए अपनी एक अलग पहचान रखने वाला नाहन शहर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है, जिसको देखते हुए आशुतोष गुप्ता ने पहल की है।  इन कैमरों की मदद से शहर के गाय मालिकों पर शिकंजा कसने में भी मदद मिलेगी।। आशुतोष ने बताया कि इन 5 कैमरों के इंस्टॉल होने के बाद एक अन्य व्यवसाई ने भी 5 कैमरे नगर परिषद को देने की बात कही है।