Gujarat Election के प्रचार के सिलसिले में Jamnagar पहुँचे Delhi के CM Kejriwal, BJP को बताया अहंकारीPunjabkesari TV
11 days ago गुजरात चुनाव के प्रचार के सिलसिले में जामनगर पहुँचे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
मीडिया से की बातचीत.......
व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे
साथ ही व्यापारियों के लिए गारंटी का ऐलान करेंगे
और कल आदिवासियों से मुलाकात करेंगे
गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आदिवासियों के लिए गारंटी की घोषणा करेंगे
गुजरात के लोगों से बहुत ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है
बीजेपी को गुजरात में राज करते हुए 27 साल हो गए, अब बीजेपी में बहुत अहंकार आ गया है
मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री होते हुए भी लट्ठा कांड के पीड़ितों से मिलने गया
मगर गुजरात के मुख्यमंत्री CR Patil साहब उनसे मिलने नहीं गए
अब उनके अंदर बहुत अहंकार आ गया है
बीजेपी और कांग्रेस के बीच ILU....ILU.... का रिश्ता चल रहा था अभी तक
लोग अब आम आदमी पार्टी की तरफ़ बहुत उम्मीद से देख रहे हैं
पिछले 1 हफ़्ते में पंजाब में 25 लाख लोगों के बिजली के बिल शून्य आए हैं
लोग अगर हमें वोट देंगे तो अब गुजरात में भी ऐसा हो सकता है