Nancy Pelosi के Taiwan दौरे के बाद चरम पर तनाव, China ने शुरू किया युद्धाभ्यास!Punjabkesari TV
2 weeks ago इस समय पूर्वी एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीन की धमकियों के बावजूद अमेरिका की प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी मंगलवार की रात ताइवान पहुंच गईं। 24 अमेरिकी लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के बीच पेलोसी का विमान राजधानी ताइपे में लैंड हुआ। चीन की धमकियों से बेपरवाह नैंसी पेलोसी ताइवान की संसद पहुंची और अपने भाषण में तियामेन स्क्वायर नरसंहार का जिक्र करके चीन सरकार पर निशाना साधा। नैंसी के इस कदम से चीन भड़क गया है और उसने युद्धाभ्यास के नाम पर ताइवान की घेराबंदी कर दी है।