‘साहब, हम अभी ज़िंदा हैं..’, हाथों में तख्ती लेकर दर-दर भटक रहा बुज़ुर्ग दंपती।Barabanki।UP News।Punjabkesari TV
7 hours ago ‘साहब, हम अभी ज़िंदा हैं..’, हाथों में तख्ती लेकर दर-दर भटक रहा बुज़ुर्ग दंपती।Barabanki।UP News।
#BarabankiNews #Elderlycouple #oldagepensionscheme #Barabankipolice
---------------------------------------
बाराबंकी जिले के हरख ब्लॉक की गढ़ी राखमऊ पंचायत में रहने वाले मोहम्मद आशिक और उनकी पत्नी हसमतुल निशा का जीवन उस समय थम सा गया जब उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में ‘मृत’ घोषित कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि यह वृद्ध दंपती आज भी पूरी तरह स्वस्थ हैं और समाज कल्याण की कई योजनाओं जैसे राशन आदि का लाभ ले रहे हैं। बावजूद इसके उनकी वृद्धा पेंशन करीब एक साल से बंद कर दी गई है।
#BarabankiNews #Elderlycouple #oldagepensionscheme #Barabankipolice